बारिश में भी सड़क निर्माण चालू, ग्रामीणों ने जताया कड़ा विरोध
बारिश में भी सड़क निर्माण चालू, ग्रामीणों ने जताया कड़ा विरोध
कैरो़ रांची जिला के मदरसा चौक से लोहरदगा जिला के कैरो प्रखंड एड़ादोन तक आरइओ विभाग द्वारा लगभग 17 किमी लंबी सड़क तथा इसके अलावा दो अन्य रोड पैकेज पर करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसका जिम्मा भारद्वाज कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है. वर्तमान में पिचिंग का कार्य प्रगति पर है. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें अनियमितता हो रही है. इसी कारण वे लगातार विरोध कर रहे हैं. बावजूद इसके काम जारी है. विगत आठ अगस्त को खरता के ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर लोहरदगा उपायुक्त डॉ ताराचंद से कार्य में सुधार की गुहार लगायी थी. आवेदन में कहा गया था कि खरता से हनहट के बीच दक्षणी कोयल के पास पिचिंग कार्य में बेहद कम मात्रा में अलकतरा और अन्य सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिकांश जगहों पर आधा इंच से भी कम मसाला डाला जा रहा है. नतीजा यह है कि सड़क बनते ही उखड़ने लगी है. इसके बाद कैरो थाना प्रभारी ने भी निर्माण कार्य में सुधार का निर्देश दिया था. लेकिन बारिश के बावजूद बिना बोल्डर और पत्थर दिये ही काम शुरू कर दिया गया. ग्रामीणों ने पुनः उपायुक्त से हस्तक्षेप कर कार्य में सुधार की मांग की थी. इसके बावजूद मंगलवार को संवेदक द्वारा खरता गांव को छोड़कर टाटी गांव के समीप बारिश के बीच ही सड़क पर कालीकरण का कार्य कराया जा रहा है. ग्रामीणों के विरोध और आपत्ति के बावजूद कार्य जारी है. वहीं, संबंधित अधिकारी अब तक मौन हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
