रोजगार सृजन योजनाओं की समीक्षा की
रोजगार सृजन योजनाओं की समीक्षा की
लोहरदगा. उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई. बैठक में सभी संबंधित बैंकों के जिला समन्वयकों को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमइ) और पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि योजनाओं की जानकारी के लिए ग्रामीणों के बीच जाकर प्रत्येक माह फाइनेंसियल लिटरेसी कैंप का आयोजन करें. साथ ही, उन शिविरों में जाकर योजना से संबंधित आवेदन भी सृजन करें. बैठक में बैंकवार आवेदनों की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. उन्होंने कहा कि बैंक गठन के उद्देश्य का पालन करें और लोगों के बीच जायें. यह कृषि बहुल जिला है इसलिए किसानों को कृषि अवसंरचना कोष (एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड) के जरिये प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए जानकारी दें और प्रेरित करें. साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में उद्योग महाप्रबंधक रघुबर सिंह, एलडीएम नितिन किशोर समेत सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित थे. चेहल्लुम बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व : रोहित उरांव
कुड़ू.कुड़ू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चीरी आजाद बस्ती में चेहल्लुम खेल नुमाइश सह मेला का उद्घाटन रोहित उरांव ने किया़ मौके पर उन्होंने कहा कि चेहल्लुम बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. उन्होंने मुस्लिम नौजवानों से इमाम हसन और इमाम हुसैन के बताये रास्ते पर चलने की अपील की और कहा कि मेले के आयोजन से मनोरंजन के साथ9साथ सामाजिक सौहार्द बना रहता है. मौके पर निशिथ जायसवाल, विशाल डुंगडुंग, रेहान अख्तर, मुख्य संरक्षक ऐनुल अंसारी, कमरूल इस्लाम, हलीम,अंसारी, परवेज आलम, रेहान अंसारी, शंकर उरांव, खुर्शीद खान, अफरोज आलम, दिलदार अंसारी, महमूद अंसारी, शहजाद अंसारी, संजू तुरीए नजीबुल अंसारी, जसीम अंसारी, शमीम अंसारी, अताउल अंसारी, रोजामत अंसारी, शाकिर अंसारी, सुभान अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
