संविधान के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया

संविधान के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प दोहराया

By SHAILESH AMBASHTHA | November 26, 2025 9:50 PM

लोहरदगा. भारतीय संविधान दिवस पर बुधवार को उपायुक्त डॉ ताराचंद ने समाहरणालय परिसर में सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की सामूहिक शपथ दिलायी. शपथ के माध्यम से भारत देश को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने तथा देश के समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता दिलाने का संकल्प दिलाया गया. इसके साथ ही सभी व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ ली गयी. यह शपथ कार्यक्रम जिला एवं प्रखंड के अन्य कार्यालयों में भी आयोजित किया गया, जहां अधिकारियों व कर्मियों ने संविधान के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की. इस अवसर पर आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. उन्होंने संविधान के आदर्शों को आत्मसात करने और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वह्न करने का संकल्प दोहराया. 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या की

लोहरदगा़ सदर थाना क्षेत्र के पतराटोली में 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा द्वारा संदिग्ध परिस्थिति में आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान अर्चना कुमारी, पिता विष्णु उरांव, निवासी दोदांग, घाघरा थाना क्षेत्र के रूप में हुई है. अर्चना अपनी मौसी के साथ रहकर नदिया प्लस टू स्कूल में दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी. जानकारी के अनुसार घटना के समय अर्चना घर में अकेली थी. इसी दौरान उसने कमरे के पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया गया कि उसकी मौसी किसी काम से बाहर गयी हुई थी. जब वह वापस लौटी और कमरे में झांका तो अर्चना को फंदे से झूलता देख हक्का-बक्का रह गयी. उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही लोहरदगा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छात्रा के शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. आत्महत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, ताकि घटना के पीछे की वास्तविक वजहों का पता लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है