संविधान से लेकर संगठन सृजन तक कई विषयों पर मिला विशेष प्रशिक्षण

संविधान से लेकर संगठन सृजन तक कई विषयों पर मिला विशेष प्रशिक्षण

By SHAILESH AMBASHTHA | November 19, 2025 9:17 PM

लोहरदगा़ लाल गुटवा बैंक्वेट हॉल, रांची में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल समापन हुआ. शिविर के अंतिम दिन रांची और लोहरदगा जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया. लोहरदगा जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों के लिए आयोजित इस एकदिवसीय प्रशिक्षण में ट्रेनरों ने भारत के संविधान सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव कमलेश महतो और सह प्रभारी डॉ बेला प्रसाद ने संगठन सृजन में लोहरदगा जिला द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य की सराहना की. उन्होंने पदाधिकारियों को आगे भी इसी तरह सक्रिय और सशक्त योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया. शिविर का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना, डिजिटल टूल्स की समझ बढ़ाना और आगामी संगठनात्मक गतिविधियों के लिए कार्यकर्ताओं को और अधिक कुशल बनाना था. समापन कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू, सह प्रभारी डॉ बेला प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव कमलेश महतो, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री इरफान अंसारी, ट्रेनर एवं कनेक्ट सेंटर हेड सुमित शर्मा, राहुल पल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे. प्रशिक्षण में लोहरदगा जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुखैर भगत, पर्यवेक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता, जिला सोशल मीडिया प्रभारी प्रकाश उरांव, प्रशिक्षिका अनामिका सरकार, प्रखंड अध्यक्ष जुगल भगत, सत्यदेव भगत, तनवीर गौहर, युनुस अंसारी, अनिल उरांव, अनीस अहमद, विनोद सिंह खेरवार, मंडल अध्यक्ष सेराजुल अंसारी, महताब आलम, रामदेव उरांव, हामिद अंसारी, सुशील उरांव समेत अन्य सक्रिय पदाधिकारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है