गुरुकुल भारती प्रांगण में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया
गुरुकुल भारती प्रांगण में बड़े उत्साह के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया.
फोटो. मौके पर मौजूद विधार्थी लोहरदगा. गुरुकुल भारती प्रांगण में बड़े उत्साह के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया गया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार साहू ने कहा कि भारत त्योहारों का देश है और यहां हर त्योहार भाईचारे, प्रेम और एकता का संदेश देता है. इन्हीं में से एक है रक्षा बंधन, जो भाई-बहन के पवित्र संबंध का प्रतीक है. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसके लंबे जीवन और सुख-समृद्धि की कामना करती है, और भाई उसकी रक्षा करने का वचन देता है। हमारे स्कूल में इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस अवसर ने हमे यह भी सिखाया कि हमे केवल अपने भाई ही नहीं बल्कि सभी की रक्षा और सम्मान करना चाहिए. इस कार्यक्रम में कक्षा प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चे शामिल हुए। विद्यालय की सभी बहनों ने अपने भाइयो के कलाई में राखी बाँध कर उनसे अपनी रक्षा का वचन लिया. भाइयों ने भी बहनों से ख़ुशी ख़ुशी राखी बँधवा कर रक्षा करने का वचन दिया तथा उपहार भेंट दे कर बहनों को ख़ुश कर दिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षिकाओं अनिता,कंचन ,वीणा,संगीता, रिया इत्यादि सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
