हर घर तक स्वच्छ पानी और हर लाभुक तक योजना को पहुंचायें
हर घर तक स्वच्छ पानी और हर लाभुक तक योजना को पहुंचायें
लोहरदगा़ अपर सचिव सह मिशन डायरेक्टर राष्ट्रीय जल जीवन मिशन, भारत सरकार कमल किशोर सोन की अध्यक्षता में बुधवार को जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, आकांक्षी जिला और आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई. इसमें श्री सोन ने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी परिवार स्वच्छ पेयजल से वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि हर परिवार को साफ पानी पीने का अधिकार है. विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है. विशेष रूप से पीवीटीजी परिवारों तक स्वच्छ पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन से हर घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है. यदि कोई पीवीटीजी परिवार अब भी वंचित है तो प्रस्ताव बनाकर भेजा जाये. केंद्र सरकार जल स्रोतों की पहचान और उनके सुदृढ़ीकरण पर कार्य कर रही है ताकि अगले 20 से 25 वर्षों तक लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध रहे. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत भी जल संरक्षण संबंधी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाये. मेधावी बच्चों के लिए आकांक्षा-40 कार्यक्रम के तहत तैयारी की व्यवस्था करें : श्री सोन ने जिले के मेधावी बच्चों के लिए आकांक्षा-40 कार्यक्रम के तहत तैयारी की व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने निर्देश दिया कि मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए जिले में विशेष कक्षाएं आयोजित की जाये या वर्चुअल माध्यम से शिक्षण की सुविधा दी जाये. पथ निर्माण की अनुशंसा भेजने का निर्देश : उन्होंने विद्यालय कनेक्टिविटी योजना के अंतर्गत छूटे हुए विद्यालयों के लिए पथ निर्माण की अनुशंसा भेजने का निर्देश दिया. साथ ही उन मार्गों से अस्पतालों और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी जोड़े जाने पर बल दिया. मिशन डायरेक्टर ने कहा कि वर्षा के बाद या दूषित जल से होनेवाली बीमारियों की पहचान कर नियमित समीक्षा की जाये. इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और पेयजल अभियंता प्रत्येक 15 दिनों पर बैठक करें. सभी को आयुष्मान कार्ड का लाभ दें : आयुष्मान कार्ड से संबंधित विषय पर उन्होंने कहा कि जिले में अभी बड़ी संख्या में पात्र लाभुक छूटे हुए हैं. विशेष अभियान चलाकर गांव-गांव में शिविर लगाकर सभी को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाये. साथ ही लोगों को कार्ड के उपयोग की जानकारी भी दी जाये. उन्होंने प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड से जोड़ने की बात कही ताकि पलायन करने वाले श्रमिकों को खाद्यान्न की सुविधा मिल सके. उन्होंने बताया कि जिले के युवाओं को आरसेटी के माध्यम से मशीन ऑपरेटिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि वे जल जीवन मिशन से संबंधित कार्यों को सुचारू रूप से चला सकें. डीसी ने योजनाओं को जानकारी दी : बैठक में उपायुक्त डॉ ताराचंद ने पीवीटीजी परिवारों के लिए पेयजल योजनाओं, आयुष्मान कार्ड वितरण और अन्य विकासात्मक कार्यों की जानकारी दी. इस दौरान उपायुक्त ने कमल किशोर सोन को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया. बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और आकांक्षी प्रखंडों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
