उर्सुलाइन विमेंस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम

उर्सुलाइन विमेंस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम

By SHAILESH AMBASHTHA | December 2, 2025 9:38 PM

लोहरदगा. उर्सुलाइन विमेंस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, लोहरदगा में एनएसएस इकाई के तहत प्राचार्या डॉ सिस्टर शीला के निर्देशन में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. सदर अस्पताल से आयीं मैडम अर्चना ने एड्स के कारण, बचाव और इससे जुड़े सामाजिक जागरूकता के पहलुओं पर सारगर्भित और प्रभावशाली व्याख्यान दिया. उनके संबोधन से छात्र-छात्राओं को एड्स के प्रति जागरूक और सतर्क रहने की उपयोगी जानकारी मिली. कार्यक्रम में कुल 189 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की. मौके पर एड्स जागरूकता पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी हुई. इसमें रेशमा प्राची प्रथम, अर्चना रानी प्रसाद द्वितीय और आकांक्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम में डॉ सिस्टर रानी, सिस्टर रेजिना, सिस्टर जैसिंटा, डॉ प्रभा, डॉ फरहत, सर अनीश, सिस्टर विन्सेंटिया, मिस बेनेडिक्टा, मैडम प्रेमलता, मैडम आरती और मैडम संध्या ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया. कार्यक्रम का समापन एड्स मुक्त समाज के निर्माण के लिए जागरूकता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के संदेश के साथ हुआ. कैरो में लैंपस के माध्यम से धान खरीदारी तेज करने का निर्देश

कैरो़. प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ छंदा भट्टाचार्य की अध्यक्षता में लैंपस अध्यक्ष और सचिवों की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के छह लैंपस के अध्यक्ष और सचिवों से धान खरीदारी की प्रगति की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने निर्देश दिया कि बंद पड़े लैंपस को जल्द चालू किया जाये और किसानों से प्रति किलो 24 रुपये 50 पैसे की दर से धान खरीदी सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि किसान क्षेत्र में मनमाने मूल्य पर धान बेचने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसानों को जागरूक करते हुए लैंपस के माध्यम से धान बेचने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया गया. बैठक में विनय उरांव, रामसहाय टाना भगत, बजरंग उरांव, विशेश्वर प्रसाद दीन, बीरबल महली, राजेंद्र महतो, मनोज उरांव समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है