profilePicture

मजदूरों का हक दिलाना प्राथमिकता: धीरज

छोटा नागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मजदूर मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By ANUJ SINGH | June 6, 2025 8:52 PM
मजदूरों का हक दिलाना प्राथमिकता: धीरज

लोहरदगा. जिले के बगडू बॉक्साइट माइंस में शुक्रवार को छोटा नागपुर बॉक्साइट एंड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मजदूर मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में यूनियन के महासचिव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, हिंडाल्को के माइंस ऑपरेशन हेड बीके झा, निशीथ जायसवाल, अजय शाहदेव, इंटक अध्यक्ष सोहराब अंसारी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए. समारोह में पहुंचने पर पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके बाद कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ हुआ। उपस्थित जनसमूह के सामने उन्होंने मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. हिंडाल्को कंपनी को यह बात समझनी होगी कि हम मजदूरों का प्रतिनिधित्व करते हैं. हमें कुछ लेना नहीं, केवल देना आता है. हम मजदूरों के हक के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे. कंपनी को स्थानीय लोगों का अधिकार देना ही होगा. उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत बड़े भाई शिव प्रसाद साहू के समय से ही इंटक यूनियन की मजबूत उपस्थिति रही है और आज भी मजदूर एकजुट हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी अगर मजदूरों को उनका हक देगी, तो क्षेत्र का समुचित विकास संभव होगा. कंपनी और यूनियन में बेहतर तालमेल: बीके झा हिंडाल्को के माइंस ऑपरेशन हेड बीके. झा ने कहा कि कंपनी और यूनियन के बीच बेहतर तालमेल रहा है. उन्होंने स्वीकारा कि कार्य के दौरान मतभेद होते हैं, लेकिन यह मतभेद मजदूरों की भलाई के लिए ही होते हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी यूनियन के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया जायेगा.कार्यक्रम के अंत में हिंडाल्को की ओर से पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. समारोह में शत्रुजीत सिंह, एकरामुल अंसारी, विशाल डुंगडुंग, रोशन इकबाल, निश्चय वर्मा, रेयाज अंसारी सहित अनेक पदाधिकारी, मजदूर और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version