सेन्हा में राज्य स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी निकाली

सेन्हा में राज्य स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी निकाली

By SHAILESH AMBASHTHA | November 11, 2025 8:45 PM

सेन्हा़ वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायतों में मंगलवार को झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गयी. बीडीओ संग्राम मुर्मू के नेतृत्व में सभी 11 पंचायतों में मुखिया और पंचायत सचिवों की अगुवाई में मनरेगा योजना के तहत प्रभात फेरी का आयोजन हुआ. प्रभात फेरी के दौरान ग्रामीणों ने मेहनत की कमाई, सौ दिन काम का अधिकार हमारा, मनरेगा का इरादा आदि नारे लगाते हुए गांव की गलियों में जागरूकता फैलायी. इसके बाद पंचायत भवनों में शपथ ग्रहण और विशेष ग्रामसभा का आयोजन हुआ, इसमें पंचायत में विकास की कई योजनाओं का चयन किया गया. कार्यक्रम में बताया गया कि झारखंड राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे हो गये हैं. इस अवसर पर 11 से 15 नवंबर तक सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. ग्रामीणों से अपील की गयी कि वे प्रधानमंत्री आवास, अबुवा आवास, बागवानी, सिंचाई कूप निर्माण, सड़क व नाली जैसी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को सशक्त बनायें. मौके पर बीपीओ रघुनाथ मुंडा, मुखिया कमला देवी, पंचायत सचिव संगीता गाड़ी, रोजगार सेवक देवेंद्र कुमार देव, नागमनी उरांव, सुजीत उरांव, डॉली तिर्की, आरती चेरमाको सहित कई पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मजदूर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है