पीएम श्री नवोदय विद्यालय ने अनाथ बच्चों को बांटे कंबल और गर्म कपड़े

पीएम श्री नवोदय विद्यालय ने अनाथ बच्चों को बांटे कंबल और गर्म कपड़े

By SHAILESH AMBASHTHA | December 21, 2025 9:42 PM

सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय (जोगना), लोहरदगा के प्राचार्य अवनीश चंद्र झा के नेतृत्व में रविवार को सामाजिक सरोकार की एक अनूठी पहल की गयी. कड़ाके की ठंड को देखते हुए विद्यालय परिवार की ओर से स्थानीय अनाथ आश्रम के बच्चों के बीच कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य श्री झा ने कहा कि समाज के वंचित एवं निराश्रित वर्ग की सहायता करना हम सभी का नैतिक दायित्व है. उन्होंने बच्चों को स्नेहपूर्वक गर्म वस्त्र प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय परिवार के इस मानवीय प्रयास से आश्रम के बच्चों के चेहरों पर खुशी और संतोष देखा गया. अनाथ आश्रम के संचालकों ने विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इस तरह की पहल समाज में सकारात्मक संदेश देती है. उन्होंने जेएनवी की इस संवेदनशीलता को अन्य संस्थानों के लिए प्रेरणादायी बताया. इस पुनीत कार्य में विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी भी एकजुट होकर शामिल हुए. मौके पर जेएनवी के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अनाथ आश्रम के संचालक और काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे. जवाहर नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने मनाया सिल्वर जुबली

सेन्हा. जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) के 1995-2002 बैच के पूर्व छात्र-छात्राओं ने रविवार को चितरी घाघ स्थित कोयल नदी तट पर पिकनिक सह ””””सिल्वर जुबली”””” समारोह मनाया. दोस्ती के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित इस मिलन समारोह में पूर्व विद्यार्थी अपने परिवारों के साथ शामिल हुए. कोयल नदी की प्राकृतिक वादियों और चट्टानों के बीच सभी ने बचपन की यादें साझा कीं. इस अवसर पर दोस्तों ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया और लजीज व्यंजनों का आनंद लिया. सभी ने एक-दूसरे की प्रगति के साथ-साथ समाज, गांव और अपने विद्यालय के विकास में निरंतर सहयोग करने का संकल्प लिया. पिकनिक में मुख्य रूप से विजय मिंज, सुशील उरांव, अभय कुमार, भोला राम, प्रमोद राम, बरतु उरांव, क्रिसमोहन भगत, मनोज, शशि, राजकिशोर नगेशिया और सुरेश मिंज सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है