मसीही समुदाय ने निकाली भव्य क्रिसमस शोभायात्रा, गूंजे प्रभु यीशु के शांति संदेश
मसीही समुदाय ने निकाली भव्य क्रिसमस शोभायात्रा, गूंजे प्रभु यीशु के शांति संदेश
लोहरदगा़ झारखंड क्रिश्चियन एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को लोहरदगा में क्रिसमस शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयी. यह शोभायात्रा कचहरी मैदान से शुरू होकर कचहरी चौक, बस स्टैंड, पावरगंज चौक और मैंना बगीचा होते हुए वापस समाहरणालय मैदान पहुंचकर संपन्न हुई. यात्रा के दौरान मसीही समुदाय के लोगों ने गीतों और संदेशों के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशियां साझा कीं. शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रभु यीशु की उन शिक्षाओं का प्रचार करना था, जो समाज में प्रेम, शांति, क्षमा, दया और भाईचारे को बढ़ावा देती है. वक्ताओं ने कहा कि प्रभु यीशु ने सिखाया है कि सभी मनुष्य एक समान हैं और हमें जाति, वर्ग या धर्म से ऊपर उठकर एक-दूसरे से प्रेम करना चाहिए. इस दौरान विशेष रूप से नशा मुक्ति, पारिवारिक एकता, नैतिक जीवन और सत्य निष्ठा का संदेश भी समाज को दिया गया. इस मौके पर फादर रंजीत लकड़ा, फादर सतीश रुंडा, कृष्ण कुजूर, मनोज लाकड़ा, धर्मफुल एक्का, गंगा महली, दीपक हेंब्रम, अनूप कुजूर, प्रवीण रोशन लकड़ा, श्रावण तिर्की और प्रभु दयाल मिंज सहित काफी संख्या में मसीही समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे. पुलिस ने इनामी उग्रवादी रविंद्र गंझू के घर में चिपकाया इश्तेहार
किस्को. सेशन–कम स्पेशल जज, लोहरदगा की अदालत ने किस्को थाना कांड संख्या 38/2019(s) के आरोपी रवींद्र गंझू, पिता रामावतार गंझू, ग्राम हेसला बांझीटोली, थाना चंदवा, जिला लातेहार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. आरोपी पर धारा 147, 148, 149, 385, 427, 435 आईपीसी, 25(1-B)a, 26 आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट एवं 10/13 यूएपी एक्ट के तहत आरोप हैं. गिरफ्तारी वारंट के बावजूद आरोपी के नहीं मिलने पर अदालत ने प्रोक्लेमेशन जारी किया है. इसके तहत आरोपी को 17 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे लोहरदगा सेशन कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया गया है. आदेश के अनुपालन में पुलिस द्वारा आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
