2025 में नशे के सौदागरों पर पुलिस की दबिश, चार करोड़ का माल जब्त
2025 में नशे के सौदागरों पर पुलिस की दबिश, चार करोड़ का माल जब्त
कुड़ू़ साल 2025 कुड़ू पुलिस और नशा तस्करों के बीच वर्चस्व की जंग का गवाह रहा. साल भर चले चूहे-बिल्ली के खेल में पुलिस ने करीब चार करोड़ रुपये मूल्य के अवैध गांजा, डोडा और शराब की खेप जब्त करने में सफलता हासिल की. तस्करी के लिए कुड़ू-रांची, कुड़ू-चंदवा और शंखनदी-लुकुईया मुख्य पथ का सर्वाधिक इस्तेमाल हुआ. पुलिस विभाग के लिए साल की सबसे चर्चित खबर यह रही कि महकमे में अस्थिरता के बीच एक साल में चार थाना प्रभारी बदले गये. बिहार भेजी जा रही थी खेप : तस्करी का रूट मुख्य रूप से ओेडिशा के संबलपुर से शुरू होकर कुड़ू के रास्ते बिहार तक फैला था. इसके अलावा खूंटी जिले से अफीम का चूरन (डोडा) चावल और प्लाइवुड लदे ट्रकों में छिपाकर पंजाब भेजा जा रहा था. अक्तूबर माह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आयी, जब केडवारी मोड़ के समीप हरियाणा से रांची जा रहे एक ट्रक से डेढ़ करोड़ की अवैध शराब पकड़ी गयी. इस खेप की कीमत बिहार पहुंचते ही चार करोड़ हो जाती. इसी दौरान बड़की चांपी के पास कार से 50 लाख का गांजा भी बरामद किया गया. लगातार हुई गिरफ्तारियां : इससे पहले मई में रांची से पंजाब जा रहे ट्रक से 64 बैग डोडा बरामद किया गया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख आंकी गयी थी. पुलिस ने इस दौरान ट्रक चालक, खलासी और गांजा के पांच धंधेबाजों को सलाखों के पीछे भेजा. इसके अतिरिक्त विभिन्न होटलों और ढाबों में छापामारी कर करीब 10 लाख की अवैध शराब जब्त की गयी. तस्करों के पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए, जो तस्करी के दौरान सुरक्षा के लिए रखे गये थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
