11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से दुधारू गाय की मौत

11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से दुधारू गाय की मौत

By SHAILESH AMBASHTHA | December 21, 2025 9:41 PM

भंडरा. भंडरा प्रखंड के आकाशी गांव में बिजली विभाग की लापरवाही सेे एक गरीब परिवार की आजीविका का साधन छिन गया. रविवार को गांव निवासी सोनी देवी (पति स्वर्गीय छोटू राम) की दुधारू गाय की मौत 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन बिजली तार के संपर्क में आने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, सोनी देवी की गाय खेत में चरने के लिए बंधी हुई थी. इसी दौरान ऊपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का जर्जर तार अचानक टूटकर गाय पर गिर गया. करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सोनी देवी ने रोते हुए बताया कि उसके परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र साधन यह गाय ही थी. वह गाय का दूध बेचकर अपने घर का खर्च चलाती थी. पति के निधन के बाद सोनी देवी पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी है. गाय की मौत से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. पीड़िता ने बिजली विभाग और स्थानीय प्रशासन से इस क्षति के बदले उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि वह दोबारा अपनी आजीविका शुरू कर सके. ग्रामीणों ने भी जर्जर तारों को दुरुस्त करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, लोगों की दिनचर्या बदली भंडरा. प्रखंड क्षेत्र में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है. रविवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. कोहरे के कारण सुबह नौ बजे तक लोग घरों में दुबके रहे, वहीं शाम छह बजते ही चौक-चौराहों और बाजारों में सन्नाटा पसर गया. दिन का अधिकतम तापमान भी 20 डिग्री तक गिरने से कनकनी बढ़ गई है, जिससे किसानों को खेतों में काम करने में भारी परेशानी हो रही है. ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर दिख रहा है. स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड और शीतलहर के कारण काफी परेशानी हो रही है़ दिनचर्या में आये इस बदलाव से रोजमर्रा के काम बाधित हो रहे हैं. ग्रामीण अब प्रशासन से चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है