क्रिसमस की तैयारी में जुटे लोग, साफ-सफाई व खरीदारी को लेकर उत्साह
क्रिसमस की तैयारी में जुटे लोग, साफ-सफाई व खरीदारी को लेकर उत्साह
किस्को़ किस्को प्रखंड क्षेत्र में क्रिसमस पर्व को लेकर उत्साह का माहौल बनने लगा है. सीएनआइ चर्च मेरले, बेठहठ, फटया टोली, जीएल चर्च कोचा, निनी, तिसिया, तलसा सहित अन्य स्थानों पर तैयारियां तेज कर दी गयीं हैं. चर्च परिसरों में साफ-सफाई और सजावट का कार्य चल रहा है, वहीं लोग खरीदारी को लेकर भी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. 24 दिसंबर की रात प्रभु यीशु मसीह के जन्म के उपलक्ष्य में रात्रि जागरण होगा. इसके बाद 25 दिसंबर को विशेष आराधना संपन्न होगी. आराधना के पश्चात विभिन्न चर्चों में क्रिसमस सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. इसाई समुदाय के सबसे बड़े पर्व को लेकर घरों में भी रौनक दिखने लगी है. लोग अपने घरों को क्रिसमस ट्री, लाइटिंग और स्टार से सजा रहे हैं. क्रिसमस को लेकर बाजारों में भी चहल-पहल बढ़ गयी है. सजावटी सामानों में सांता क्लॉज के पुतले व मुखौटे, क्रिसमस ट्री, बॉल्स, कैंडल्स, आर्टिफिशियल लाइट्स, रंग-बिरंगी झालरें, कलर पेपर, जिंगल बेल और बैलून की खरीदारी की जा रही है. प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में पूरे प्रखंड क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल है और लोग पर्व को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. वहीं, बाजारों में भी रौनक नजर आ रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
