खेल और खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : धीरज प्रसाद

खेल और खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं : धीरज प्रसाद

By Akarsh Aniket | December 12, 2025 9:34 PM

लोहरदगा. बीएस कॉलेज स्थित क्रिकेट मैदान में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह शुक्रवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए खेल के महत्व पर विस्तृत रूप से बात रखी. धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि लोहरदगा भले ही क्षेत्रफल के लिहाज से छोटा जिला हो, लेकिन यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में राजनीति की दखलंदाजी युवा खिलाड़ियों के भविष्य को अंधकारमय कर देता है. कुछ अवसरवादी लोग खेल मंच को राजनीति का अखाड़ा बनाने की प्रवृत्ति रखते हैं, जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि खेल और खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. श्री साहू ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे राजनीति के चक्कर में न पड़ें और अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें. उन्होंने जिला प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन को भी खेल सुविधाओं के विस्तार पर जोर देने की सलाह दी, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ियों को अवसर मिल सके. अन्य अतिथियों ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट छात्रों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें बड़े मंच तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है