लोहरदगा की सड़कों पर मौत का गड्ढा, हादसे बढ़े
लोहरदगा की सड़कों पर मौत का गड्ढा, हादसे बढ़े
लोहरदगा. जिले में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शहर की सड़कों पर उबड़-खाबड़ गड्ढे और जलजमाव के कारण हर दिन हादसे हो रहे हैं. पावरगंज चौक के पास सड़क किनारे लगभग दो फीट गहरा गड्ढा हो गया है. यहां थोड़ी सी असावधानी जानलेवा साबित हो सकती है. स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से इस समस्या के समाधान की गुहार लगायी, लेकिन कोई सुनवायी नहीं हुई. यह सड़क राष्ट्रीय उच्च पथ का हिस्सा है, जहां चौबीसों घंटे भारी वाहनों की आवाजाही रहती है. ऐसे में बाइक सवार या पैदल चलने वाले यदि थोड़ी भी असावधानी बरतें तो उनकी जान पर बन सकती है. जिले में सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें तो होती हैं, लेकिन उनका असर जमीनी स्तर पर नजर नहीं आता है. हालात जस के तस हैं और लोगों को रोजाना जोखिम उठाकर गुजरना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
