भोलेनाथ की बारात में जमकर नाचे लोग

लोहरदगा में महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोले शंकर की बारात में जमकर लोगों ने नृत्य किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 4:54 PM

फोटो.शिव जी के बारात में शामिल लोग फोटो.मौके पर मौजूद अधिकारी लोहरदगा. लोहरदगा में महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान भोले शंकर की बारात में जमकर लोगों ने नृत्य किया. देर शाम लोहरदगा शहर में भगवान भोलेनाथ की बारात भव्य तरीके से निकाली गयी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. बारात में शिव जी के गणों का वेश धारण कर चल रहे लोग आकर्षण का केंद्र थे. लोहरदगा शहर के ठाकुरबाड़ी मंदिर गुदरी बाजार से निकली शिव बारात शहर के विभिन्न चौक चौराहा से गुजरते हुए अग्रसेन पथ स्थित कुटिया शिवालय में समाप्त हुई. जहां बारात में शामिल लोगों का पारंपरिक तरीके से ठंडई और नाश्ते के साथ स्वागत किया गया. इस मौके पर जमकर आतिशबाजी भी की गयी. महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की बारात में भगवान भोले शंकर का रूप धरे दूल्हा आकर्षण के केंद्र में थे. मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल थे और सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था .बारात में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं और सभी नाचते गाते चल रहे थे. शिव बारात में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर दलबल के साथ बारात में शामिल थे. इस मौके पर दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गई थी. वहीं लोहरदगा पुलिस लाइन में भी महाशिवरात्रि के मौके पर भव्य आयोजन किया गया. पुलिस लाइन से शिव बारात निकली. जहां डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे, एसपी हारिश बिन जमां, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा सहित अन्य लोग भी शामिल हुए . मौके पर हर तरफ उत्साह का माहौल दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है