देशभक्ति गायन सह लघु नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन

उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा के सभागार में देशभक्ति गायन सह लघु नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | August 8, 2025 6:15 PM

फोटो. मौजूद अतिथि फोटो. कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं लोहरदगा. उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा के सभागार में देशभक्ति गायन सह लघु नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुजाता कुजूर एलआरडीसी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सिस्टर बसंती एक्का सचिव उर्सुलिन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा आमंत्रित थी. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका फादर डेनियल डुंगडुंग सहायक शिक्षक कैथोलिक मध्य विद्यालय लोहरदगा, नवीन तिर्की, सहायक शिक्षक लूथरन उच्च विद्यालय लोहरदगा, सिस्टर नीति माधुरी मिंज उपप्राचार्य एएनएम नर्सिंग कॉलेज लोहरदगा द्वारा की गयी. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि निर्णायक मंडली के सदस्यों का परिचय दिया गया . प्रतियोगिता दो ग्रुपों में विभाजित था . समारोह के मुख्य अतिथि सुजाता कुजूर ने अपने संबोधन में कहा कि छात्राओं के बीच इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें इस बात से अवगत कराना कि भारत किस तरह विभिन्न औपनेविशक शासन से लड़कर एक स्वतंत्र भारत एक लोकतंत्र भारत का निर्माण करने में किस तरह वीर भारतीय शहीदों ने अपना योगदान किया. इसका प्रस्तुतिकरण कर छात्रों में देश भक्ति की एक ज्योति जलाई . अपने संबोधन में सभी अतिथियों ने छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुतीकरण का सराहना की साथ ही साथ उनमें उनके विलक्षण गुणों की सराहना की . कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका अनीता डुंगडुंग द्वारा किया गया . कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक सिस्टर पुष्पा एक्का, सरोज, हेमलता, सिस्टर मोदेसता, सिस्टर आशा, अनूप, शेखर, मेरी स्नेहा, मिस नित्या, मैरियट, खुशनुमा, सचिन, जया की मुख्य भूमिका रही .मंच का सफल संचालन अजय और मंत्रिमंडल के सदस्यों द्वारा किया गया .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है