सशक्त युवा, विकसित भारत थीम पर देशभक्ति गायन व लघुनाटिका प्रतियोगिता
सशक्त युवा, विकसित भारत थीम पर देशभक्ति गायन व लघुनाटिका प्रतियोगिता
लोहरदगा़ उर्सुलाइन शिक्षिका प्रशिक्षण महाविद्यालय, लोहरदगा के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति गायन सह लघुनाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फा शिशिर सुरीन, पल्ली पुरोहित, कैमो पतरा टोली थे. प्रतियोगिता के लिए छात्राओं को एक थीम दिया गया था – सशक्त युवा, विकसित भारत. छात्राओं ने अपने-अपने दलों में बड़े ही जोश और उत्साह के साथ शानदार प्रदर्शन किया. निर्णायक मंडली में गड़हा लोदमा, रांची से फा युसतास खलखो, फा दीपक बाड़ा और महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ सिस्टर प्रभा किरण टोप्पो शामिल थीं. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. स्वागत गान के बाद प्रतियोगिता आरंभ हुई. सबसे पहले फा जाॅन लम्बर्ट्स दल ने मेरी उड़ान बिना पंख के शीर्षक से प्रस्तुति दी. दूसरी प्रस्तुति संत अगुस्टीन दल की थी, जिसका शीर्षक था छोटी उम्र, बड़ी खोज. तीसरे क्रम में संत अंजेला दल ने हर युवा में छुपा है भगत सिंह विषय पर शानदार प्रदर्शन किया. अंतिम प्रस्तुति संत उर्सुला दल की थी, जिसका शीर्षक था सशक्त युवा देश की शान, कौशल से होगा भारत महान. प्रतियोगिता के समापन पर निर्णायकों ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरणादायक संदेश दिया. मुख्य अतिथि ने कहा कि देशभक्ति हर नागरिक के दिल में होती है, जरूरत है उसे दृढ़ता और प्रेम से प्रेरित करने की. प्राचार्या डाॅ शिला ने प्रोत्साहन भरे शब्दों के साथ परिणाम घोषित किये. धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संत अंजेला दल (93%), द्वितीय स्थान संत उर्सुला दल (92%) और तृतीय स्थान संत अगुस्टीन व फा. जाॅन लम्बर्ट्स दल (91%) ने प्राप्त किया. पूरे कार्यक्रम में छात्राओं का जोश और उत्साह देखते ही बनता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
