धैर्य और साहस जीवन के सारथी हैं : धीरज

धैर्य और साहस जीवन के सारथी हैं : धीरज

By SHAILESH AMBASHTHA | August 20, 2025 8:47 PM

लोहरदगा़ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में योगी सेना लोहरदगा द्वारा मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू एवं विशिष्ट अतिथि रोहित उरांव मौजूद थे. योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार जयकारों के बीच उनका स्वागत किया और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की और हाल ही में दिवंगत हुए संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं बालिकाओं के समूह ने मटकी फोड़ शो गेम का शानदार प्रदर्शन किया. संबोधन में धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि योगी सेना लोहरदगा द्वारा किया गया यह आयोजन भव्य और प्रेरणादायी है. जिसका हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. श्री कृष्णा जिन्हें प्यार से हम कन्हैया भी कहते हैं,जिनका बचपन माखन चोरी के लिए प्रसिद्ध था. मटकी फोड़ खेल हमें श्रीकृष्ण के बचपन की शरारतों की याद दिलाता है और साथ ही एकता, दृढ़ संकल्प एवं टीमवर्क के माध्यम से चुनौतियों से निपटने का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि जीवन में कई बाधाएं आती हैं लेकिन धैर्य और साहस से उनका सामना करने पर सफलता अवश्य मिलती है. विशिष्ट अतिथि रोहित उरांव ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की सबसे मनमोहक लीला माखन चोरी थी, जिससे वे माखन चोर कहलायें. श्रीकृष्ण हमें सत्य, परोपकार, एकता और मित्रता की शिक्षा देते हैं. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि निशीथ जयसवाल, युवा नेता निश्चय वर्मा, प्रवीण ठाकुर, गौरव सिंघल, अमित वर्मा, सोनल भगत, अरुण वर्मा, सुनील अग्रवाल, गुप्तेश्वर गुप्ता सहित काफी संख्या में श्रद्धालु तथा कृष्ण भक्त उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है