परमेश्वर टोप्पो का शव तीन दिन बाद पहुंचा गांव, दोनों आरोपी गिरफ्तार

परमेश्वर टोप्पो का शव तीन दिन बाद पहुंचा गांव, दोनों आरोपी गिरफ्तार

By SHAILESH AMBASHTHA | October 15, 2025 9:12 PM

कुड़ू़ थाना क्षेत्र के जिंगी पंचायत के जोंजरो गांव निवासी परमेश्वर टोप्पो का शव बुधवार सुबह 11 बजे गांव पहुंचा. शव के आने के साथ ही परिजनों के चित्कार से पूरा गांव दहल उठा. रोते हुए परिजन बार-बार कहते रहे कि कमाने गया था, क्या कमाया कुछ नहीं मिला, लेकिन शव मिल गया. जानकारी के अनुसार, परमेश्वर टोप्पो रोजगार की तलाश में केरल के कालीकट जिला के बलसिरी थाना क्षेत्र के ऐगेरूल क्षेत्र गया था, जहां रविवार रात उसका अपने साथियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी : केरल के बलसिरी पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है. कुड़ू पुलिस ने परिजनों की पुष्टि के बाद मंगलवार रात कागजातों की जांच कर शव सौंप दिया. परिजन शव को लेकर हवाई मार्ग से बुधवार सुबह रांची पहुंचे और वहां से शव वाहन में जोंजरो गांव लाया गया. सूचना मिलने पर जिंगी पंचायत के मुखिया दिलीप उरांव और अन्य लोग मौके पर पहुंचे. प्रभारी बीडीओ सह सीओ संतोष उरांव के निर्देश पर पंचायत सचिव जोंजरो गांव पहुंचे और अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस घटना ने गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है. परिजनों और ग्रामीणों ने न्याय की मांग की है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जतायी है. बलसिरी पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है