परमवीर अल्बर्ट एक्का ने झारखंड की धरती को गौरवान्वित किया है : स्नेह कुमार
परमवीर अल्बर्ट एक्का ने झारखंड की धरती को गौरवान्वित किया है : स्नेह कुमार
लोहरदगा़ परमवीर अल्बर्ट एक्का के बलिदान दिवस पर बुधवार को लोहरदगा के एमएलए महिला कॉलेज के शिक्षकों और छात्राओं ने उन्हें नमन किया. प्रिंसिपल स्नेह कुमार की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में परमवीर अल्बर्ट एक्का द्वारा 1971 के भारत-पाक युद्ध में गंगासागर की रणभूमि में दिखाये गये पराक्रम को याद किया गया. प्रिंसिपल ने कहा कि परमवीर अल्बर्ट एक्का ने झारखंड की धरती को गौरवान्वित किया है. एमएमजी से गोलियां बरसा रहे दुश्मन पर खुखरी लेकर टूट पड़ने और उनका सफाया करके भारत की विजय सुनिश्चित करने वाले अल्बर्टा एक्का वीरता, देशभक्ति और देश के लिए कुछ भी कर गुजरने के जज्बे की मिसाल हैं. युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. केवल 26 साल की उम्र में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अल्बर्ट पूर्वी मोर्चे में अपनी वीरता से परमवीर चक्र प्राप्त करने वाले देश के एकमात्र सैनिक हैं. वक्ताओं ने राष्ट्रवादी कवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियां-मुझे तोड़ लेना वनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने, जिस पथ जायें वीर अनेक के जरिये भारत-पाकिस्तान युद्ध में देश के लिए पराक्रम और बलिदान देने वाले जवानों को नमन किया. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
