फैशन इवेंट कराने से इस क्षेत्र के नये टैलेंट को मिलेगा एक मंच : सांसद सुखदेव भगत

फैशन इवेंट कराने से इस क्षेत्र के नये टैलेंट को मिलेगा एक मंच : सांसद सुखदेव भगत

By SHAILESH AMBASHTHA | November 16, 2025 7:02 PM

लोहरदगा़ जिमी मॉडल ग्रुप के द्वारा रांची स्थित रेडिशन ब्लू होटल में हाइवे फैशन वीक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस फैशन इवेंट में देशभर से आये कई मॉडलों ने रैंप पर वॉक कर प्रमुख डिजाइनरों के एक्सक्लूसिव कलेक्शन को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लोहरदगा लोकसभा के सांसद सुखदेव भगत शामिल हुए. आयोजन समिति की ओर से सांसद का बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया. मौके पर सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि लोहरदगा निवासी जिमी गुप्ता द्वारा इस तरह का आकर्षक और बड़े स्तर का फैशन कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय पहल है. उन्होंने जिमी गुप्ता और उनकी पूरी टीम को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी. सांसद ने कहा कि ऐसे इवेंट्स रांची जैसे शहरों में आयोजित होने से नयी प्रतिभाओं को मंच मिलता है, जहां वे बड़े डिजाइनरों और सेलिब्रिटीज के साथ जुड़कर अपने करियर को नयी दिशा दे सकते हैं. यह मंच छोटे डिजाइनरों और कारीगरों को भी अपने काम को लोगों के सामने लाने का अवसर देता है. सुखदेव भगत ने फैशन वीक में शामिल सभी मॉडल्स और प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं, आयोजन समिति ने कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि ऐसे आयोजन राज्य की कला, संस्कृति और प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है