तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

By SHAILESH AMBASHTHA | November 16, 2025 7:01 PM

कैरो़ कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी पंचायत के नगड़ा निवासी 29 वर्षीय दीपक उरांव पिता सुरेश उरांव की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार दीपक उरांव अपने खेत में काम करने के बाद गांव के ही देवी मंडप तालाब में हाथ-पैर धोने गया था. तभी पैर फिसलने से गहरे तालाब में चला गया. तालाब से निकलने का भरसक प्रयास किया परंतु निकल नही पाया और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर कैरो थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकलवाया़ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है