सफाई कर्मियों का भुगतान नहीं हुआ, तो होगा बड़ा आंदोलन : अजातशत्रु

भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अजातशत्रु के नेतृत्व में लोहरदगा नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने उपायुक्त से मिलकर अपनी लंबित वेतन से संबंधित समस्याओं को रखी

By VIKASH NATH | August 8, 2025 6:11 PM

फोटो. डीसी से बात करता प्रतिनिधि मंडल के लोग फोटो. फरियाद करते सफाईकर्मी लोहरदगा.भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अजातशत्रु के नेतृत्व में लोहरदगा नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने उपायुक्त से मिलकर अपनी लंबित वेतन से संबंधित समस्याओं को रखी . सफाई कर्मियों की ओर से युवा नेता अजातशत्रु ने उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद से मिलकर कहा कि विगत चार महीने से लोहरदगा नगर पालिका के अधीनस्थ सफाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है. जिससे उनके सामने विकट आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. वे दाने-दाने के लिए मोहताज हो गये हैं और उनकी समस्या पर नगरपालिका प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. अजातशत्रु ने कहा कि अगर सफाई कर्मियों का चार महीने का बकाया वेतन का भुगतान शीघ्र नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा जोरदार आंदोलन किया जायेगा और इसकी सारी जवाबदेही लोहरदगा नगर परिषद प्रशासन की होगी. उल्लेखनीय है कि लोहरदगा शहरी क्षेत्र में सफाई का कार्य एक प्राइवेट रिसोर्स एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है और कर्मचारियों का भुगतान भी उसी के द्वारा की जाती है. विगत 4 महीने से सफाई कर्मचारियों का भुगतान नहीं होना आश्चर्य और असंवेदनशीलता का प्रतीक है।कर्मचारियों का सुध लेनेवाला कोई नहीं है . नगर पालिका प्रशासन भी इस संबंध में मौन धारण किए हुए है . युवा नेता अजातशत्रु से जब सफाई कर्मियों ने मिलकर अपनी समस्याएं रखी तो उन्होंने तुरंत उपायुक्त से मिलकर इस संबंध में वार्ता की और उपयुक्त ने गंभीरता के साथ समस्याओं को सुनकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है