सांसद की पहल पर मिला नया ट्रांसफॉर्मर

लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत की पहल पर भौरो पंचायत के सोरन्दा गांव के बाजार बस्ती में शुक्रवार को नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया.

By ANUJ SINGH | June 6, 2025 8:50 PM

भंडरा. लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत की पहल पर भौरो पंचायत के सोरन्दा गांव के बाजार बस्ती में शुक्रवार को नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. इसका विधिवत उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम साहू ने पूजा-अर्चना कर किया. सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि गांव का पुराना ट्रांसफॉर्मर एक माह पूर्व जल गया था, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी. ग्रामीणों की शिकायत के बाद सांसद सुखदेव भगत ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों से समन्वय कर नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया. अब गांव में बिजली बहाल हो गयी है, जिससे ग्रामीणों में प्रसन्नता है. सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम साहू ने कहा कि प्रखंड के सभी ऐसे स्थान जहां ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण अंधेरा है, वहां शीघ्र ट्रांसफॉर्मर लगाये जायेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में मुखिया सुमित उरांव, संतोष पंडा, मजिबुला मीरदाहा, सजाद मीरदाहा, ननका उरांव, करमा उरांव, मंगरा उरांव, शनिया उरांव, सुनीता उरांव, बासमती उरांव, फूलमानिया उरांव, अनिल उरांव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. ग्रामीणों ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है