एनडीआरएफ ने आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण

मंगलवार को प्रखंड़ परिसर में 9 बटालियन एनडीआरएफ के द्वारा एक दिवसीय आपदा प्रबंध का प्रशिक्षण दिया गया.

By VIKASH NATH | December 16, 2025 7:19 PM

फोटो:-प्रशिक्षण में उपस्थित छात्र-छात्रा एवं ग्रामीण कैरो लोहरदगा:-मंगलवार को प्रखंड़ परिसर में 9 बटालियन एनडीआरएफ के द्वारा एक दिवसीय आपदा प्रबंध का प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जिला सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा प्रमोद कुमार दास ,अंचला अधिकारी कुमारी शिला उरांव,प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भटाचार्य ,ग्राम प्रधान बीरेंद्र उरांव,मुखिया बीरेंद्र महली के उपस्थिति में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.प्रशिक्षण में एनडीआरएफ के सबन्स्पेक्टर मनजीत चहल,ब्रजेश कुमार, शवानी कुमार एवं मांझी यादव ने लोगो को पानी मे डूबे लोगो को कैसे बचाया जा सकता है इसकी विभिन्न बिन्दुव जैसे ह्रदय गति को पुनः जीवित करना, भूकंप के समय घर व विद्यालय ऑफिस में की जाने वाली ड्रिल,किसी दुर्घटना के कारण शरीर के किसी अंग में खून के दबाव को रोकने का तरीका,हृदय गति को पहचानने का तरीका, 9 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लिए सीपीआर देने का तरीका एवं पानी मे डूबने से पेट मे पानी चले जाने पर उसे कैसे बाहर निकाला जा सकता है इसकी जानकारी छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक दिया.वंही जिला सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के पदाधिकारी ने कहा कई बार लोग जानकारी के अभाव में पानी मे डूबे लोगो का जान बचाने में असमर्थ होते हैं.परंतु एन डी आर एफ के द्वारा इस प्रकार की दी जाने वाली प्रशिक्षण से लोगो को काफी लाभ मिलेगा.इस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें लोग अधिक से अधिक लोगो को इसकी जानकारी दे व बतलाये की किस प्रकार आपदा के समय लोगो को सुरक्षा दिया जा सकता है.मौके पर प्रखण्ड ,अंचल कर्मी ,छात्र-छात्रा एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है