राष्ट्रीय एकता केवल शब्द नहीं, यह प्रत्येक नागरिक के आचरण का हिस्सा होना चाहिए

राष्ट्रीय एकता केवल शब्द नहीं, यह प्रत्येक नागरिक के आचरण का हिस्सा होना चाहिए

By SHAILESH AMBASHTHA | October 31, 2025 9:36 PM

लोहरदगा़ बीएस कॉलेज लोहरदगा में राष्ट्रीय एकता दिवस उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. यह दिवस लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित था, जिन्होंने भारत की एकता और अखंडता की मजबूत नींव रखी. कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्या डॉ शशि गुप्ता ने दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर की. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस दृढ़ संकल्प और दूरदर्शिता से रियासतों का एकीकरण किया, वह इतिहास में सदैव स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा. उन्होंने विद्यार्थियों से एक भारत, श्रेष्ठ भारत के आदर्श को अपनाने और समाज में एकता व भाईचारे का संदेश फैलाने का आह्वान किया. इस अवसर पर डॉ सुमर कुजूर, प्रो रोशन खलखो, प्रो आनंद मांझी, प्रो सरिता काछप, प्रो अंबिका प्रिया तिर्की, डॉ संजय रविदास, प्रो सत्यानारायण उरांव, डॉ अजयनाथ शाहदेव, प्रो मनोहर, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो राधेश्याम, प्रो मुकेश कुमार तथा प्रो सतीश तिर्की उपस्थित थे. कार्यक्रम में प्रो सत्यानारायण उरांव ने कहा कि सरदार पटेल का लौह पुरुष स्वरूप एकता का प्रतीक है. डॉ अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि राष्ट्रीय एकता केवल शब्द नहीं, बल्कि यह प्रत्येक नागरिक के आचरण का हिस्सा होना चाहिए. प्रो राधेश्याम ने युवाओं से समाज में सहयोग और सद्भाव का वातावरण बनाने की अपील की, जबकि प्रो सतीश तिर्की ने कहा कि नई पीढ़ी को तकनीकी और सामाजिक माध्यमों से एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश आगे बढ़ाना चाहिए. अमन, संगीता और बबली मिंज ने अपने भाषणों में सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश की एकता और अखंडता को सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया. अंत में सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. कार्यक्रम का संचालन प्रो रोशन खलखो और धन्यवाद ज्ञापन प्रो अंबिका प्रिया तिर्की ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है