शिक्षा से ही राष्ट्र निर्माण संभव, शिक्षा के बल पर ही हम विश्वगुरु बन सकते हैं

शिक्षा से ही राष्ट्र निर्माण संभव, शिक्षा के बल पर ही हम विश्वगुरु बन सकते हैं

By SHAILESH AMBASHTHA | November 29, 2025 10:02 PM

लोहरदगा़ लोक भागीदारी अंतर्गत जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन शनिवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट नदिया हिन्दू उच्च विद्यालय लोहरदगा में किया गया. इसका उद्घाटन उपायुक्त डॉ ताराचंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया़ इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा से ही हम विश्वगुरु बन सकते हैं. अपनी प्राथमिकताओं में शिक्षा को शामिल करना आवश्यक है. समाज में जितने अंधविश्वास, कुरीतियां या विकृतियां हैं, उन्हें शिक्षा से ही दूर किया जा सकता है. शिक्षा के उपरांत कई अवसरों के दरवाजे खुल जाते हैं. उन्होंने कहा कि जिला के सभी 66 पंचायतों के मुखिया से नियमित रूप से संवाद स्थापित किया जाता है जहां पंचायतों में शिक्षा समिति गठित की गयी है. यह समिति शिक्षा के उत्थान के लिए कार्य कर रही है. मुखियाजनों ने शिक्षा की महत्ता को समझा जिससे वे बड़ा बदलाव ला सकते हैं. सभी की सहभागिता जरूरी : उपायुक्त ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है. हमारी प्राथमिकताओं में शिक्षा का अभाव है. अगर हम अपनी प्राथमिकता में शिक्षा को रखें तो हमें विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता. मुखियाजनों को किया गया सम्मानित : कार्यक्रम में वैसे मुखियाजनों को सम्मानित किया जिन्होंने अपने-अपने पंचायत में बच्चों को भेजने व अभिभावकों को शिक्षा की महत्ता बताने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वैसे मुखियाजनों को उपायुक्त व अतिथियों ने स्मृति चिह्न देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मनित किया. सम्मानित होने वाले मुखियाजनों में मसमानो पंचायत की मुखिया ममता कुमारी, गजनी पंचायत की मुखिया सुमन कुमारी, बेटहट पंचायत के मुखिया राजकिशोर उरांव, टाटी पंचायत की मुखिया राजमनी देवी, बाघा पंचायत की मुखिया फुलमनी कुमारी, तुईमु पंचायत की मुखिया कमला देवी और डारु पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार उरांव शामिल हैं. नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की जानकारी दी : कार्यक्रम में सभी को नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की विस्तृत जानकारी दी गयी. सभी मुखिया को उपायुक्त ने शपथ दिलायी. कार्यक्रम में आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, एसडीओ अमित कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वर, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार, एडीपीओ मोनादीपा बनर्जी, एपीओ एमलीन सुरीन, एपीओ सपना सिंह, बीइइओ, पंचायतों के मुखिया, बाल संसद के सदस्यगण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है