कानून की पढ़ाई के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित किया
कानून की पढ़ाई के प्रति विद्यार्थियों को प्रेरित किया
कुड़ू़ पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में चैरिटेबल ट्रस्ट आइडिया के सदस्यों द्वारा लॉ चुनो कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों को कानून के क्षेत्र में करियर बनाने की जानकारी दी गयी. टीम के सदस्य प्रियांशी गुप्ता, उत्कर्ष जायसवाल, ऐश्वर्या सिंह, सना ठाकुर और अनिशा साहू ने कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं को लॉ की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया. विद्यालय पहुंचने पर आइडिया टीम का स्वागत शिक्षकों ने किया. सहायक शिक्षक आदित्य कुमार वैद्य ने कहा कि अब तक क्षेत्र में कानून को करियर के रूप में अपनाने की रुचि कम रही है, लेकिन इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों का नजरिया बदलेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को कानून के क्षेत्र में करियर के प्रति जागरूक करना और क्लैट जैसी प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है. प्रधानाचार्य अली रजा अंसारी ने कहा कि कानून की पढ़ाई से समाज के दबे-कुचले लोगों की मदद बेहतर तरीके से की जा सकती है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा आइडिया संस्था के सहयोग से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य संवारने का कार्य किया जा रहा है. मौके पर सादाब अंसारी, संजय उरांव, प्रमेश कुमार सिंह, कंचन राम, सुदामा साहू, सरिता टोप्पो, मर्शिला तिर्की, समीना खातून, फूलमनी उरांव, चांदो तिर्की, हासिम अंसारी, देवंती कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
