21 हजार से अधिक आवेदन आयें, 8000 से ज्यादा का तत्काल निष्पादन हुआ
21 हजार से अधिक आवेदन आयें, 8000 से ज्यादा का तत्काल निष्पादन हुआ
लोहरदगा़ जिला सेवा अधिकार सप्ताह के तहत पंचायतों और नगरपरिषद क्षेत्र में लगाये गये शिविरों में लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिये. काफी संख्या में आवेदनों का निष्पादन तत्काल किया गया जबकि शेष पर संबंधित विभाग कार्रवाई कर रही है. इसकी निगरानी स्वयं उपायुक्त कर रहे हैं. शिविर में कुल 21549 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें 8334 आवेदन तत्काल निष्पादित किये गये और दो आवेदन रद्द किये गये. 12242 आवेदन लंबित हैं जबकि 971 आवेदन प्रगति पर हैं. आय प्रमाण पत्र के 982 आवेदनों में 399 का निष्पादन हुआ और 642 लंबित हैं. जन्म प्रमाण पत्र के 847 आवेदनों में 229 निष्पादित, 606 लंबित और 12 प्रगति पर हैं. जाति प्रमाण पत्र के 1304 आवेदनों में 462 निष्पादित और 842 लंबित हैं. अन्य राज्य सेवाओं से जुड़े 897 आवेदनों में 383 का निष्पादन और 514 लंबित हैं. दाखिल खारिज के 28 आवेदनों में नौ निष्पादित, 15 लंबित और चार प्रगति पर हैं. नया राशन कार्ड के 879 आवेदनों में 383 निष्पादित और 514 लंबित हैं. भूमि धारण प्रमाण पत्र के 193 आवेदनों में 158 निष्पादित और 35 लंबित हैं. मृत्यु प्रमाण पत्र के 100 आवेदनों में 20 निष्पादित और 80 लंबित हैं. वृद्धावस्था पेंशन के 2711 आवेदनों में 1181 निष्पादित, 1213 लंबित और 317 प्रगति पर हैं. विकलांग पेंशन के 45 आवेदनों में 17 निष्पादित और 26 लंबित हैं. विधवा पेंशन के 112 आवेदनों में 41 निष्पादित, एक रद्द और 55 प्रगति पर हैं. स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के 928 आवेदनों में 308 निष्पादित, 619 लंबित और 1 प्रगति पर है. उपायुक्त खुद कर रहे हैं निगरानी : सेवा का अधिकार सप्ताह को सफल माना जा रहा है क्योंकि ग्रामीणों ने काफी संख्या में समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं. लंबित आवेदनों की निगरानी उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद स्वयं कर रहे हैं. शिविर में परिसंपत्तियों का वितरण, ठंड को देखते हुए कंबल और वृद्ध व दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल भी वितरित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
