सर्पदंश से नाबालिग गंभीर

सर्पदंश से नाबालिग गंभीर

By SHAILESH AMBASHTHA | August 13, 2025 8:39 PM

लोहरदगा. किस्को थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक नाबालिग लड़की को जहरीले सांप ने डंस लिया. घटना के बाद उसकी स्थिति गंभीर हो गयी़ उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार रोपा उरांव की पुत्री रात में घर में सो रही थी. इसी दौरान उसे जहरीले सांप ने डंस लिया. दर्द और असहनीय पीड़ा महसूस होने पर नाबालिग ने तुरंत परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने बिना समय गंवाये उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है