यात्री वाहन के धक्के से अधेड़ घायल
यात्री वाहन के धक्के से अधेड़ घायल
कुड़ू़. नेशनल हाइवे 39 कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के हेंजला चौक के समीप अज्ञात यात्री वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. कुड़ू सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जाता है कि चंदलासो गांव निवासी खुर्शीद आलम अपने लुना बाइक से हेंजला चौक पर खड़े थे. इसी दौरान रांची की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक यात्री वाहन ने पीछे से उन्हें जोरदार धक्का मार दिया. इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से घायल को कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया. यात्री वाहन की पहचान कर ली गयी है और पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
