नंदनी नदी में डूबने से अधेड़ की मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है.

By ANUJ SINGH | May 31, 2025 9:01 PM

कुड़ू. कुड़ू व लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित सदर थाना क्षेत्र के नंदनी नदी में सिंजो बारडीह के समीप नंदनी नदी से एक अधेड़ मजदुर का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के नगड़ा गांव निवासी 50 वर्षीय फेकन बैठा कुड़ू थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू गांव के समीप संचालित ईट भट्ठा मे मजदूरी करने रोज की तरह शनिवार को भी सुबह आए हुए थे. काम करने के बाद दोपहर में काम समाप्त करते हुए पैदल अपने घर लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के नगड़ा गांव लौट रहे थे. इसी बीच सिंजो बारडीह गांव से आगे नंदनी नदी पार करने के दौरान अचानक नंदनी नदी के गहरे पानी में गिर गये. नंदनी नदी में डूबने से अधेड़ मजदूर की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुड़ू थाना प्रभारी मनोज कुमार को दी. थाना प्रभारी के निर्देश पर कुड़ू थाना के दिनेश कुमार तथा अश्विनी कुमार मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची सदर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है