बैठक सफल, मंगलवार से चलेंगे डेढ़ हजार ट्रक

बैठक सफल, मंगलवार से चलेंगे डेढ़ हजार ट्रक

By SHAILESH AMBASHTHA | August 18, 2025 8:46 PM

लोहरदगा. राज्यसभा के पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व में अधिकारियों और ट्रक मालिकों की बैठक हुई. बैठक सफल रही अब डेढ़ हजार ट्रकों का परिचालन मंगलवार से शुरू होगा. बैठक गुमला जिला के उपायुक्त कार्यालय में हुई. बैठक में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व सांसद प्रदीप बलमुचू, अधिवक्ता सचितानंद चौधरी, गुमला जिला की उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, एसपी हारिश बिन जमां, हिंडाल्को कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट शत्रुजीत सिंह, एचआर हेड चिन्मय दास, लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह, सहसचिव रहमत अंसारी राजेश शर्मा सहित गुमला जिला अध्यक्ष चैतू उरांव भी उपस्थित थे. प्रधानमंत्री व अबुवा आवास योजना में तेजी लाने का निर्देश

कैरो़. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को बीडीओ ने केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में जनसेवक और पंचायत सहायकों को सख्त निर्देश दिया गया कि वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में निर्गत प्रधानमंत्री आवास एवं अबुवा आवास निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाये. उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उन्हें मनरेगा के तहत मिलने वाली राशि उनके खातों में भेजी जाये और योजना का अभिलेख बंद किया जाये. साथ ही जिन लाभुकों ने किस्त प्राप्त करने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उन्हें नोटिस देकर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है