जयंती पर याद किये गये शहीद उधम सिंह

मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला कॉलेज में शुक्रवार को क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनायी गयी.

By VIKASH NATH | December 26, 2025 9:21 PM

लोहरदगा. मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला कॉलेज में शुक्रवार को क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी और छात्राओं ने शहीद-ए-आजम उधम सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. संस्कृत विभागाध्यक्ष अवध किशोर मिश्रा ने कहा कि उधम सिंह के जीवन मूल्यों से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने का संकल्प लिया था और इस संकल्प को पूरा करने के लिए चार महादेशों में 21 वर्षों तक भटकते रहे. अंततः वर्ष 1940 में लंदन के कैक्सटन हाल में उन्होंने पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ’डायर को गोली मारकर अपने प्रण को पूरा किया.

वक्ताओं ने बताया कि उधम सिंह स्वयं को राम मोहम्मद सिंह आज़ाद कहलाना पसंद करते थे. यह नाम भारत की मिली-जुली संस्कृति और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है. आज देश को ऐसे आदर्शवादी युवाओं की आवश्यकता है जो उधम सिंह की तरह राष्ट्र के लिए जीने-मरने और स्वयं को समर्पित करने का जज्बा रखते हों. कार्यक्रम में गीता कुमारी, रुणा कुमारी सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है