एलआरडीसी व सीओ ने बाइपास का निरीक्षण किया
एलआरडीसी व सीओ ने बाइपास का निरीक्षण किया
कुड़ू. निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 39 कुड़ू से उदयपुरा तक बाइपास सड़क का शुक्रवार को एलआरडीसी के साथ जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुजाता कुजूर और सीओ संतोष उरांव ने निरीक्षण किया. अधिकारियों ने ढुलुवाखुंटा से टिको नदी तक बनने वाले बाईपास मार्ग में भूमि अधिग्रहण की स्थिति देखी और कुड़ू, कुंदो व टिको मौजा में रैयतों से बातचीत की. अधिग्रहित जमीन में कुछ स्थानों पर मुआवजा को लेकर आपसी विवाद सामने आया, जिसे सुलझाने के लिए पदाधिकारी ने रैयतों से जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण अनिवार्य है और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. पदाधिकारी ने रैयतों से अपील की कि आपसी रजामंदी से विवाद दूर करें और मुआवजा भुगतान में सहयोग दें. मौके पर सीओ संतोष उरांव, राजस्व कर्मचारी अनुप उरांव, अंचल अमीन राहुल कुमार सिंह, नेशनल हाईवे के कर्मी तथा स्थानीय रैयत मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
