घर जलने के बाद भी वृद्धा को नहीं मिली सहायता, जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद नहीं हुई कोई कार्रवाई

आगलगी से पीड़ित परिवार के घर सहित घर में रखे अनाज, रुपया, पैसा जल कर राख हो गया. जिसके कारण पीड़ित परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं परिवार के लोग दूसरे के घरों में रह कर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar | June 24, 2021 1:38 PM

किस्को लोहरदगा : आरेया पंचायत के बोंगा गांव में बीते सात जून को शॉट सर्किट से दो घरों में आग लग गयी थी. आग लगे हुए 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रसाशन ने पीड़ित परिवार की कोई जानकारी नहीं ली है.

आगलगी से पीड़ित परिवार के घर सहित घर में रखे अनाज, रुपया, पैसा जल कर राख हो गया. जिसके कारण पीड़ित परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वहीं परिवार के लोग दूसरे के घरों में रह कर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

अगलगी में परिजनों के बैंक पासबुक व जरूरी कागजात भी जल गये हैं, जिससे लोगों को और अधिक समस्या का सामना करना पड़ा है. 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को कोई लाभ नहीं दिया गया है.

पीड़ित परिवार मुआवजा के लिए अंचल कार्यालय, बिजली विभाग का चक्कर लगाते-लगाते परेशान होकर उपायुक्त के समक्ष अपनी मांगों को लेकर आवेदन दिया गया है. साथ ही उपायुक्त से जल्द आवास व अन्य सरकारी सुविधा देने की मांग की गयी है. बोंगा गांव में सात जून को मंगू उरांव व लालो उरांव का घर बिजली के शॉर्ट सर्किट से जल गयी थी, जिसके बाद से ही प्रशासन से मदद की गुहार लगाया जा रहा है.

परंतु अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गयी है, जिससे बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है. मामले पर अंचलाधिकारी ने बताया कि शॉट सर्किट से आग लगने के कारण बिजली विभाग से मुआवजा दिलाया जायेगा. वहीं बिजली विभाग के एसडीओ संतोष कुमार से बात करने पर उन्होंने आवेदन मिलने के बाद मुआवजा की बात कही.

Next Article

Exit mobile version