लोहरदगा छोटा जिला, लेकिन बड़ा दिल है, राज्यस्तरीय क्रिकेट भव्य और शानदार होगा : धीरज प्रसाद साहू
लोहरदगा छोटा जिला, लेकिन बड़ा दिल है, राज्यस्तरीय क्रिकेट भव्य और शानदार होगा : धीरज प्रसाद साहू
लोहरदगा़ लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उन्होंने जानकारी दी कि 10 फरवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 तक बलदेव प्रसाद साहू मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इसमें राज्य की बेहतरीन क्रिकेट टीमों के साथ-साथ लोहरदगा की टीम भी भाग लेगी. यह प्रतियोगिता हर दो वर्ष में एक बार आयोजित की जायेगी. धीरज प्रसाद साहू ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, इशांत शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली और बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हो सकती हैं. कलकत्ता की चीयर गर्ल्स भी इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण होंगी. अंतिम दिन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे, जबकि शुभारंभ में डीसी डॉ कुमार ताराचंद, एसपी सादिक अनवर रिजवी और डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोई भी व्यक्ति जो प्रायोजक बनना चाहे या क्रिकेट एसोसिएशन का स्थायी सदस्य बनना चाहे, वह सचिव अलोक रॉय से फार्म लेकर आवेदन कर सकता है. लोहरदगा क्रिकेट टीम का चयन सचिव अलोक रॉय, कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता, रणजी खिलाड़ी आशीष कुमार और कोच अमित कुमार करेंगे. इस मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता, जिला सचिव अलोक रॉय, जिला उपाध्यक्ष रतिंद्र नाथ रॉय, किशोर कुमार वर्मा, विशाल महेन्द्रु, शशि गुप्ता प्राचार्य, मदन मोहन पाठक, ओम प्रकाश सिंह, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, हाजी अफसर कुरैशी, हाजी शकील अहमद, संजय बर्मन, देवशीष कार, नारायण अग्रवाल, कमल केसरी, राजेश महतो, प्रणीत सिंह, मुकेश दुबे, प्रवीण प्रसाद, अभय वर्मा, प्रमोद वर्मा, सरोज प्रजापति, मुकेश शर्मा, सतीश विश्वकर्मा, जीतेन्द्र बराई, शुभम कुमार, अमित कुमार, सुमित घोष, अजय प्रसाद, अमित वर्मा, निश्चय वर्मा, आकाश महतो, हाजी जब्बारुल अहमद, संदीप मिश्रा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
