शिवरात्रि पर विभिन्न मंदिर प्रांगण में कीर्तन का आयोजन

महाशिवरात्रि को लेकर किस्को में भक्तों में खासा उत्साह देखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 4:45 PM

फोटो शिवरात्रि पूजा करते एसएसबी जवान फोटो भजन कीर्तन करते जवान किस्को. महाशिवरात्रि को लेकर किस्को में भक्तों में खासा उत्साह देखा गया. मंदिर से लेकर शिवालयों में भक्तों का खासा उत्साह देखा गया. जनवल, किस्को, आरेया, मेरले व अन्य स्थानों पर भगवान शिव के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. बड़चोरगाई शिव धाम में सुबह से लेकर शाम तक पूजा को लेकर भक्तो की लंबी कतार देखने को मिली. बच्चे, बूढ़े महिलाओं में उत्साह देखने को मिला. वहीं भंडारे भी आयोजित किये गये एवं मेले का भी आयोजन किया गया. किस्को थाना परिसर में एसएसबी व किस्को थाना पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में शिवरात्रि पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें पंडित आचार्य दीपक पांडेय द्वारा विधिवत रूप से भगवान शिव की पूजा करायी गयी एवं प्रसाद वितरण किया गया. वहीं पूजा के साथ साथ जवानों द्वारा भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया. जहाँ भोलेनाथ के जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा. पनिया लाले लाल, हे गौरा हमको भी चाही भजन में जवान थिरकते नजर आये. मौके पर सहस्त्र सीमा बल किस्को के कम्पनी इनचार्ज संदीप सिंह, किस्को थाना प्रभारी सुमन मिंज एवं पुलिस और शस्त्र सीमा बल के सभी बल कार्मिकों द्वारा भव्य रूप महाशिरात्रि का महापर्व मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है