कुड़ू में लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, बीज व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया

कुड़ू में लाभुकों के बीच जॉब कार्ड, बीज व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया

By SHAILESH AMBASHTHA | November 27, 2025 9:19 PM

कुड़ू. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत गुरुवार को प्रखंड के दो पंचायतों उडुमुड़ू तथा जिंगी में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी कनक लता भानू एक्का ने शिविर का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य आमजनों को अधिक से अधिक सरकारी सेवाओं का लाभ देना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक आवेदन जमा करें ताकि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा सके. जिला प्रशासन इस कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन के लिए कृतसंकल्प है. कार्यक्रम के दौरान मनरेगा के तहत मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया. साथ ही कंबल, मक्का बीज का वितरण किया गया. विभिन्न विभागों की ओर से जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जमीन म्यूटेशन प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया गया. शिविर में उपस्थित ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं की जानकारी ली और उससे संबंधित आवेदन दिये. मंच संचालन अवध किशोर प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में सीओ संतोष उरांव, बीपीओ नीलेंद्र कुमार, मुखिया दिलीप उरांव, ललिता उरांव, संतोषी उरांव, सुमति कुमारी, रवि कुमार, कृष्णा पासवान, हफीजुल अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है