झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरे, लोहरदगा में होंगे कई कार्यक्रम

झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरे, लोहरदगा में होंगे कई कार्यक्रम

By SHAILESH AMBASHTHA | November 10, 2025 8:18 PM

लोहरदगा़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गयी हैं. बताया गया कि राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर 11 से 14 नवंबर तक Jharkhand@25 कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन होंगे. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जायेगा. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लोहरदगा जिला भी प्रतिनिधित्व करेगा. आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 18 नवंबर से 12 दिसंबर 2025 तक किया जायेगा. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिये जायेंगे. साथ ही आय, जाति, आवासीय, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन स्वीकार कर वितरण भी किया जायेगा. 29 नवंबर को वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर विभिन्न विभागों द्वारा नियुक्ति पत्रों का वितरण किया जायेगा. उपायुक्त ने सभी जिला व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये हैं. साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों और आमजनों की सहभागिता सुनिश्चित करने और व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिये है़ं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है