कांग्रेस की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने की पहल

जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में जिलाध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में आयोजित हुई

By DEEPAK | June 4, 2025 10:06 PM

लोहरदगा. जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में जिलाध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में मुख्य रूप से संगठन सृजन अभियान, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने को लेकर गंभीर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष सुखैर भगत ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 1 से 15 तारीख के बीच मासिक बैठक आयोजित की जानी है. बैठक के माध्यम से गांव, पंचायत और प्रखंड स्तर के आम नागरिकों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान निकालने की दिशा में प्रयास किये जायेंगे. ज़रूरत पड़ी तो स्थानीय सांसद और विधायकों से मिलकर समस्याओं का निदान भी सुनिश्चित किया जायेगा. 30 जून तक चलेगा संगठन सृजन अभियान

सुखैर भगत ने बताया कि वर्तमान में कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन की प्रक्रिया से गुजर रही है, जो 30 जून तक चलेगीं. इस दौरान प्रखंड कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों की सूची का सत्यापन कर नव-मनोनित पदाधिकारियों की घोषणा की जायेगी. बाद में उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंपा जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में सभी कार्यकर्ता समान हैं, और किसी भी पद पर स्थायित्व नहीं होता। संगठनात्मक समीक्षा के आधार पर पंचायत, प्रखंड, जिला और प्रदेश स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन संभव है.

प्रखंड कमेटी की सूची सौंपकर हुई समीक्षा

लोहरदगा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सत्यदेव भगत ने पदाधिकारियों की सूची जिलाध्यक्ष को सौंपी, जिसका सत्यापन कर आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया गया। अगले दो दिनों के भीतर नयी कमेटी की घोषणा और नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

उपस्थित गणमान्य सदस्य:प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, जिला परिषद सदस्य रूबी कुमारी, संतोषी उरांव, शामुल अंसारी, सदरुल अंसारी, सीमा परवीन, विशाल डुंगडुंग, मुश्ताक अहमद, प्रकाश उरांव, सत्यदेव भगत, जुगल भगत, विनोद सिंह खैरवार, राजू भगत, ऐनुल अंसारी, बिरमत भगत, नीरज टोप्पो, तबरेज मिरदाहा, विजय भगत, नेसार खान, शिवचंद भगत, इलियास अंसारी, राबुल अंसारी, मोबिन अंसारी, एजाज अंसारी, सुनील राम, रूपा देवी, सुशीला देवी, बबिता देवी, अमृता भगत, अनिमा कुजूर, नूरी खातून, जगरानी कुजूर, राधा देवी, सरिता खलखो, मनौवर आलम, अरशद अयूब, मुशर्रफ राजा, सल्लू उरांव, वीरेंद्र उरांव, प्रदीप महली, इंद्रदीप तिग्गा, मिकाईल अंसारी, कबीर अंसारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है