अधूरा बंडा पुल बना ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण

अधूरा बंडा पुल बना ग्रामीणों के लिए परेशानी का कारण

By SHAILESH AMBASHTHA | October 15, 2025 8:35 PM

कैरो़ नंदनी नदी बंडा गांव के समीप बन रहा पुल अधूरा रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कैरो प्रखंड के गुड़ी पंचायत के नगड़ा, गुड़ी और चिप्पो गांव के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, कैरो, उतका, एड़ादोन, खंडा, सढ़ाबे, बक्सी, टाटी, खरता, हनहट, चाल्हो और महुवरी जैसे गांवों के लोग भंडरा में लगने वाले क्षेत्र के सबसे बड़े साप्ताहिक मवेशी बाजार में अपने मवेशियों को ले जाने में दिक्कत का सामना कर रहे हैं. वर्ष 2007-08 में 85 लाख की लागत से बंडा पुल का निर्माण विशेष प्रमंडल द्वारा शुरू किया गया था, लेकिन ठेकेदार ने 58 लाख की निकासी कर केवल पिलर खड़ा कर छोड़ दिया. लगभग दो वर्ष पूर्व चार करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ, लेकिन अब तक काम सिर्फ 75% पूरा हो पाया है. अभी भी पुलिया ढलाई का कार्य अधूरा है, जिससे कैरो प्रखंड और कुड़ू प्रखंड के सिंजो, सुकरहुटु, उमरी, जिनगी, तान और जोंजरो के किसान व ग्रामीण भंडरा व जिला मुख्यालय जाने के लिए 18 किमी की बजाय 32 किमी दूरी तय करने को मजबूर हैं. पुल क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी से क्षेत्र के लोग निराश हैं और पुल निर्माण में शीघ्रता की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है