लोहरदगा में धड़ल्ले से किया जा रहा बालू का अवैध उठाव

प्रखंड के मेढ़ो कोयल नदी और जोगना पुल तथा चितरी कोयल नदी से आये दिन बालू माफियाओं द्वारा बेखौफ ट्रैक्टर से बालू का उठाव किया जा रहा है. बालू उठा कर ट्रैक्टर सेन्हा की घनी आबादी वाली बस्ती आदिवासी मुहल्ला, बैठा मुहल्ला, लहेरी व साहू मुहल्ला के अलावा बक्सीडीपा से गुजरती है.

By Prabhat Khabar | August 5, 2022 1:19 PM

सेन्हा. प्रखंड के मेढ़ो कोयल नदी और जोगना पुल तथा चितरी कोयल नदी से आये दिन बालू माफियाओं द्वारा बेखौफ ट्रैक्टर से बालू का उठाव किया जा रहा है. बालू उठा कर ट्रैक्टर सेन्हा की घनी आबादी वाली बस्ती आदिवासी मुहल्ला, बैठा मुहल्ला, लहेरी व साहू मुहल्ला के अलावा बक्सीडीपा से गुजरती है.

मुहल्ले में घनी आबादी होने के कारण बच्चे हमेशा रोड पर खेलते रहते हैं. स्थिति यही रही, तो तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. इस रास्ते पर कई बार ट्रैक्टर द्वारा बड़ी घटनाएं घट चुकी हैं. सरकार के निर्देशानुसार खनन व बालू उठाव पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद बिना भय के बेखौफ होकर बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू उठाव किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version