पत्थरों का अवैध उत्खनन जारी

पत्थरों का अवैध उत्खनन जारी

By Akarsh Aniket | December 12, 2025 9:36 PM

भंडरा. भंडरा में कसपुर पहाड़ में अवैध पत्थर उत्खनन का कार्य किया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अवैध उत्खनन तीन-चार वर्षों से किया जा रहा है. अवैध उत्खनन के साथ-साथ पत्थरों का परिवहन भी बगैर रोक-टोक किया जाता है. अवैध पत्थर उत्खनन से पत्थर माफिया मालामाल हो रहे हैं. दूसरी तरफ सरकार को लाखों का राजस्व का नुकसान हो रहा है. अवैध उत्खनन के पत्थरों का उपयोग धड़ल्ले से विकास योजनाओं में भी किया जा रहा है. निजी कामों में मनमानी दामों पर पत्थर की बिक्री की जा रही है. लोगों का कहना है कि अवैध उत्खनन के नाम पर पत्थर माफिया ग्राहकों से मनमाना पैसा वसूलते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है