किस्को एवं पेशरार में जंगली हाथी से पीड़ित ग्रामीणों को वन विभाग ने दिया मुआवजा
किस्को एवं पेशरार में जंगली हाथी से पीड़ित ग्रामीणों को वन विभाग ने दिया मुआवजा
किस्को. प्रखंड के रंगड़ा और पेशरार प्रखंड के हेन्देहास में जंगली हाथियों द्वारा घर क्षतिग्रस्त किये जाने और अनाज नुकसान पहुंचाने की घटना के बाद वन विभाग ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा प्रदान किया. उपमुखिया आबेदा खातून, फोरेस्टर प्रदीप साहू और विक्की मेहता की मौजूदगी में पांच परिवारों को क्षतिपूर्ति राशि दी गयी. इसमें हेन्देहास निवासी लालदेव उरांव को ₹16,300, जावा लोहरा को ₹31,300, अरुण महतो को ₹26,300, जबकि रंगड़ा निवासी रंथू लोहरा को ₹15,200 और सुकर लोहरा को ₹12,600 की राशि दी गयी.
बीते बरसात में जंगली हाथियों ने इन परिवारों के घरों को ध्वस्त कर दिया था और घर में रखा अनाज भी खा लिया था. घर टूटने के बाद परिवारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों और उपमुखिया की सूचना पर फोरेस्टर प्रदीप कुमार और विक्की मेहता ने गांव का दौरा कर स्थिति की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचायी. विभाग ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए त्वरित मुआवजा राशि उपलब्ध करायी.
सहायता राशि मिलने के बाद पीड़ित परिवारों ने वन विभाग का आभार जताया और कहा कि इस राशि से वे क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत कर पायेंगे. मौके पर फोरेस्टर प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों से अपील की कि वे वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचायें और वनों की रक्षा में सहयोग करें. उपमुखिया ने भी कहा कि यदि किसी को जंगली जानवरों से नुकसान होता है तो विभाग को आवेदन दें, जांच के बाद उचित मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
