इग्नू जन-जन का अंतरराष्ट्रीय मानक वाला विश्वविद्यालय है : डॉ रागिनी
इग्नू जन-जन का अंतरराष्ट्रीय मानक वाला विश्वविद्यालय है : डॉ रागिनी
लोहरदगा़ बीएस कॉलेज लोहरदगा के इग्नू स्टडी सेंटर में गुरुवार को कॉलेज प्रिंसिपल-सह-कोऑर्डिनेटर डॉ शशि कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में इंडक्शन बैठक आयोजित हुई. इसमें जुलाई सत्र में नामांकन लेने वाले काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए. मुख्य अतिथि इग्नू रांची क्षेत्रीय कार्यालय की उप निदेशिका डॉ रागिनी ने कहा कि इग्नू जन-जन का अंतरराष्ट्रीय मानक वाला विश्वविद्यालय है. भारत के साथ-साथ कई देशों में इग्नू से शिक्षा ग्रहण कर लोग तकनीकी, प्रबंधकीय और अन्य विषयों में दक्षता हासिल कर रहे हैं. उन्होंने नये विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए इग्नू की अध्ययन प्रणाली, उसकी विशेषताओं और मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा पद्धति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने विद्यार्थियों को सहपाठियों के साथ संवाद बढ़ाने और एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया. उप निदेशिका ने कहा कि रांची क्षेत्रीय कार्यालय के अधीनस्थ बीएस कॉलेज इग्नू सेंटर बड़ा और सफल केंद्र है. कोऑर्डिनेटर डॉ शशि कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यहां विद्यार्थियों की संख्या उल्लेखनीय है. डॉ रागिनी ने इंडक्शन कार्यक्रम में इग्नू की सुविधाओं, अध्ययन केंद्रों, शैक्षणिक प्रक्रिया और सही जानकारी प्राप्त करने के तरीकों पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया. कोऑर्डिनेटर डॉ शशि गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी अपने सहपाठियों और शिक्षकों से संवाद के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को मजबूत कर सकते हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि इग्नू में विद्यार्थियों को हमेशा उनके शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. कार्यक्रम में इग्नू सेंटर के गेस्ट शिक्षक-शिक्षिकाएं और काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
