किसी तरह की बीमारी का एहसास होने पर डॉक्टर से संपर्क कर दवा लें : डॉ आइलीन

किसी तरह की बीमारी का एहसास होने पर डॉक्टर से संपर्क कर दवा लें : डॉ आइलीन

By SHAILESH AMBASHTHA | November 30, 2025 7:11 PM

लोहरदगा़ संत उर्सुला मिशन हॉस्पिटल लोहरदगा और एराउज के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किस्को प्रखंड क्षेत्र के देवदरिया गांव में किया गया. नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 103 मरीजों की जांच कर मुफ्त दवा दिया गया. शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, सर्दी, बुखार सहित बीमारियों की जांच की गयी. मौके पर नीति नर्सिंग ट्यूटर सिस्टर नीति द्वारा युवक-युवतियों को स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर संत उर्सुला की डॉक्टर आइलीन, डॉक्टर नीति मिंज, सिस्टर ओडिल, सिस्टर आसरेन, सिस्टर रानी, सिस्टर बिमला, आरके सिंह, सिस्टर सुशीला, फादर वीरेंद्र खलखो, फादर सुशील, फादर सुरेश, सिस्टर बसंती एक्का, सिस्टर पुष्पा एक्का, सिस्टर एनीमा सहित अन्य मौजूद थे. मौके पर डॉक्टर आइलिन ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की बात कहते हुए बताया कि ठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों में अधिकतर ठंड का प्रकोप होता है. ठंड के मौसम में गर्म पानी पियें, पर्याप्त गर्म कपड़े का उपयोग करें. किसी तरह की बीमारी का एहसास होने पर डॉक्टर से संपर्क कर दवा लें. लापरवाही करने से बीमारी बढ़ सकती है और इससे जान भी जा सकती है. ग्रामीण युवक-युवतियों को स्वास्थ्य के प्रति कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी. इस मौके पर काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है