हिंडाल्को ने पांच लाख मुआवजा, नौकरी और बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली

हिंडाल्को ने पांच लाख मुआवजा, नौकरी और बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली

By SHAILESH AMBASHTHA | December 2, 2025 9:27 PM

किस्को/लोहरदगा़ किस्को थाना क्षेत्र के पाखर में सड़क हादसे में मृत शांति नगेसिया के परिजनों और ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन 54 घंटे बाद समाप्त हो गया. परिजन मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर बैठे थे, जिससे पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गयी थी और ट्रकों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था. शनिवार को पाखर हिंडाल्को कांटा घर के पास ट्रक की चपेट में आने से सलैया कांसीटांड़ निवासी शांति नगेसिया की मौत हो गयी थी. रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर हिंडाल्को गेट पहुंचे और 50 लाख मुआवजा, नौकरी, बच्चों की पढ़ाई तथा जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये. सोमवार को अंचल अधिकारी अजय कुमार, थाना प्रभारी मानस कुमार साधु समेत झामुमो व कांग्रेस के कई स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे. इसके बावजूद हिंडाल्को प्रबंधन की ओर से लिखित आश्वासन न मिलने पर आक्रोश बढ़ता गया. लिखित समझौते के साथ वार्ता सफल रही : देर शाम पांच बजे हिंडाल्को प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, मृतक का परिवार, थाना प्रभारी और अंचल अधिकारी के बीच वार्ता सफल रही. लिखित समझौते में हिंडाल्को ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने तथा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की पूरी जिम्मेदारी लेने पर सहमति जतायी. सरकारी और बीमा राशि नियम के अनुसार संबंधित विभाग द्वारा दी जायेगी. समझौते के बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया और 54 घंटे बाद सड़क जाम हटा. इसके साथ ही क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल हो गयी और ट्रकों का परिचालन शुरू हो गया. शांति नगेसिया के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है